पूर्व भारतीय विदेश सेवा अधिकारी (आईएफएस) रेनु पाल 8 अक्टूबर 2016 को ऑस्ट्रिया में भारत की राजदूत नियुक्त की गयीं. उनकी नियुक्ति के विषय में विदेश मंत्रालय ने यह घोषणा की.
वे राजीवा मिश्रा का स्थान लेंगी. फ़िलहाल पाल भारत की ओर से चेक रिपब्लिक में बतौर राजदूत नियुक्त हैं.
*ऑस्ट्रिया, सेंट्रल यूरोप में स्थित जर्मन भाषी देश है.
रेनु पाल
• भारतीय विदेश सेवा १९८८ बैच की अधिकारी .
• मई 2011 से वे विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत हैं.
• इससे पहले वे बर्लिन में डिप्टी चीफ ऑफ़ मिशन पद पर कार्यरत थीं.
• उन्होंने विदेश मंत्रालय में निदेशक (अमेरिका एवं कनाडा), निदेशक (विदेश सचिव कार्यालय) एवं उप-निदेशक (अमेरिका एवं कनाडा) के पद पर भी कार्य किया.
• वे 1985 से 1988 तक भारतीय लेखा सेवा में भी कार्यरत रहीं.
***जो देश राष्ट्रमंडल के सदस्य हैं उन देशों के दूतावासों को उच्चायोग कहा जाता है और राजदूत को उच्चायुक्त. जैसे ऑस्ट्रेलिया में भारत का दूतावास नहीं उच्चायोग है लेकिन जापान में दूतावास है, क्योंकि जापान राष्ट्रमंडल का सदस्य नहीं है.