Best online coaching for IAS: Byju's, Unacademy, Drishti, EG classes and Vision IAS: how to join, fee and other information

आजकल UPSC या अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को सबसे बड़ी समस्या ये आ रही है कि वो इस संकट के समय में अपनी तैयारी कैसे जारी रखें. ये आर्टिकल ऐसे ही लोगों को ध्यान में रख कर लिखा गया है.

 

इस समय आपने भी नोटिस किया होगा कि सबसे ज्यादा प्रचार प्रसार ONLINE COACHING ऑनलाइन कोचिंग का हो रहा है. ONLINE COACHING कराने वाले प्रमुख संस्थान कौन कौन से हैं? उनकी फीस इत्यादि सभी की जानकारी आपको यहाँ मिलेगी.


Best online coaching for IAS: Byju's, Unacademy, Drishti, EG classes and Vision IAS: how to join, fee and other information
Best online coaching for IAS: Byju's, Unacademy, Drishti, EG classes and Vision IAS: how to join, fee and other information

 

चूंकि सभी coaching classes इस समय बंद हैं तो सभी लोग online ही अपना study material उपलब्ध करा रहे हैं. इसलिए छात्रों के लिए ये जानना बहुत जरुरी है कि कौन सी कोचिंग उसके लिए ठीक होगी.

 

यूं तो हजारों coaching हैं जो online क्लासेज दे रही हैं लेकिन हम सिर्फ उन्हीं की बात करेंगे. जो reliable हैं और जिनकी पढ़ाई स्तरीय है.

 

IAS की तैयारी कराने वाली famous 5 coaching

Best online coaching for IAS: Byju's, Unacademy, Drishti, EG classes and Vision IAS: how to join, fee and other information

जिनमें Byjus, unacademy. drishti, EG classes and Vision IAS सबसे महत्वपूर्ण हैं.


Byju's IAS:


Byju's IAS हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यम उपलब्ध है. और दोनों ही फीस बराबर है 82500/-

आप इनका एक वीडियो 3 बार तक देख सकते हैं और इसकी validity, mains exam तक की होती है और अगर आप यहां optional भी करते हैं तो यहां दो optional उपलब्ध हैं Anthropology और sociology जिसकी फीस 47500 है.


Quality of education:

अब बात करें quality की तो English के लिए तो इनका content ठीक है लेकिन Hindi माध्यम में इन्हें और सुधार करना होगा. इनका सारा content online में हैमतलब सारा कंटेंट PDF और video में मिलेगा.


Negative Points:

Ø  Fees ज्यादा है.

Ø  video का access सिर्फ तीन बार ही है, मतलब अगर आप आज एमीशन लेते हैं तो इसी साल मेंस एग्जाम के बाद इसकी वैलिडटी खत्म हो जायेगी और एक वीडियो को केवल 3 बार ही देख पायेंगे. इनका ये सिस्टम ठीक नहीं है.

Ø  Teacher के साथ बात-चीत का कोई interactive माडल इनके पास नहीं है.

 

Unacademy:

 

Unacademy की फीस एक साल की फीस 40000 की है जिसमें आपको Unacademy Plus पर access एक्सेस मिलता है. यहां GS की पढ़ाई होती है. इनके पास भारत में सबसे बड़ा टीचर्स का नेटवर्क है मतलब अगर आप इनका कोर्स खरीदेंगे तो एक ही टापिक को पढ़ाने वाले आपको कम से कम 200 लोग मिल जायेंगे तो सुनने में तो ये बहुत अच्छा है लेकिन इसमें आपको सही टीचर को चुनने में समस्या भी आती है.

 

इनकी फीस काफी कम है उस लिहाज से अगर देखा तो अनएकेडमी को चुना जा सकता है लेकिन अगर आप इनका कोर्स खरीद रहे हैं और पहली बार तैयारी शरु करने वाले हैं तो किसी विशेषज्ञ से बात करके अपनी प्लेलिस्ट बना लें नहीं तो आप रोज नये-नये Teachers को देखते रहेंगे और आपका course complete नहीं होगा.

 

Negative Points:

Ø  ये लोग study materials नहीं देते हैं आपको बुक्स मार्केट से खरीदनी होगी. 

 

Drishti IAS:


Drishti IAS ने 1 नवंबर, 2019 को अपना Online Course शुरु किया है जैसा कि इनकी website पर लिखा है. इसकी फीस 49500 है जो कि केवल प्री इग्जाम के लिए है इसमें CSAT भी है और पहले 1000 स्टूडेंट्स के लिए ये लोग 10000 की छूट दे रहे हैं तो यहां प्री की कुल फीस 40000 के आस-पास बैठेगी.


इसमें कुल 650 घंटे का वीडियो होगा, GS औऱ CSAT  मिला कर एक वीडियो आप तीन बार देख सकते हैं औऱ अभी ये लोग केवल Pre का ही दे रहे हैं. भविष्य में हो सकता है कि Mains का भी देना शुरु करेंये अपने कोर्स के साथ Study material भी देते हैं.


Negative Points:

Ø  केवल प्री के लिए 40 हजार थोडा ज्यादा है. दृष्टी में हिंदी आप्शनल की फीस 40000 है.


Ø  इसके साथ ही इन लोगों ने एक और भी सुविधा दी है कि यदि आप इनका आनलाईन कोर्स ले लेते हैं और बाद में इनके किसी सेंटर पर पढ़ने जाते हैं तो जितनी फीस आपने आनलाईन में जमा की है उसका आधी फीस Adjust कर दी जायेगी यानि कि अब आपको आफलाईन में  लगभग 20000/- कम देने होंगे.


EG Classes:


EG Classes delhi का तेजी से बढ़ता coaching संस्थान है. पिछले कुछ सालों से काफी अच्छे results दे रहा है. इनकी फीस GS की Pre और Mains दोनों मिला कर फीस 55000 है और अगर आप Mentors के साथ कोर्स लेते हैं तो फीस 65000 हो जाती है.


ये लोग आपको कोर्स के साथ एक टीचर भी उपलब्ध कराते हैं तो आपको तैयारी के दौरान लगातार गाईड करता रहता है. जिसमें Doubt clearing, answer checking आदि काम ये मेंटर करता है. आप्शनल की फीस यहां 25000 है. ये लोग पूरा स्टडी मैटेरियलवर्क बुकटेस्ट और मैगजीन भी उपलब्ध कराते हैं. इनके कोर्स का ड्यूरेशन 12 से 14 महीने का है.  सबसे अच्छी बात है कि इनके यहाँ वीडियो का access अनलिमिटेड है मतलब की आप कई बार एक वीडियो को देख सकते हैं.


drishti की तरह ही ये लोग भी आनलाईन के स्टूडेंट्स को इनके क्लासरुम प्रोग्राम से जुडने पर फीस में छूट देते हैं बस इन दोनों में अंतर इतना है कि दृष्टी जहां ऑनलाईन की आधी फीस कम करती वहीं EG clssses में आनलाईन की पूरी फीस माफ की जाती है.


Vision IAS:


Vision ias के यहां फीस हिंदी मीडियम में 115000, और English में 1,25000 है.


कोर्स का ड्यूरेशन 12 से 14 महीने का है औऱ यहां भी EG की तरह वीडियो का एक्सेस अनलिमिटेड है यानि कि आप एक वीडियो को कई बार देख सकते हैं इसके साथ ही ये लोग कंटेट PDF फा्रमेट में उपलब्ध कराते हैं.


Negative Points:


Vision IAS की फीस अन्य लोगों की अपेक्षा बहुत ज्यादा है.

 -------------------------------------------


इसके अलावा कई और कोचिंग भी हैं लेकिन हमने उन्हें इस लिस्ट में शामिल करने के लायक नहीं समझा. अगर आप कोई online course join करने का सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपको जरुर फायदा देगा. आप हमारे facebook page को फॉलो कर सकते हैं.