16-year-old girl, founder of Rs 100 crore AI startup Delv.AI: Pranjali Awasthi Success Story
भारतीय बालिका प्राजंलि अवस्थी अमेरिका में एक स्टार्टअप Delv.AI चला रही है. इस startup की वैल्यू 100 करोड रुपए को पार कर गई है. 16 years की प्राजंलि अवस्थी ने हाल में AI स्टार्टअप को मियामी टेक वीक इवेंट में open किया है. स्टार्टअप $4.5 लाख का fund जुटाने में उनकी मदद कर चुका है. इस समय प्राजंलि अवस्थी के स्टार्टअप की वैल्यू 12 मिलियन डॉलर लगाई गई है. प्रांजलि अवस्थी ने कहा है कि उनके पिता इस स्टार्टअप को शुरू करने के लिए उनके प्रेरणा स्रोत रहे हैं.
Family:
प्रांजलि अवस्थी के पिता engineer हैं और इस वजह से प्राजंलि की दिलचस्पी advanced कंप्यूटर साइंस एजुकेशन में बढ़ी. 7 साल की उम्र में उन्होंने coding सीखना शुरू कर दिया था. कहा जा रहा है कि अपने AI स्टार्टअप से प्राजंलि अवस्थी ने टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में धूम मचा दी है.
16 साल की भारतीय लड़की प्राजंलि अवस्थी ने अपने एआई स्टार्ट अप से टेक इंडस्ट्री में धूम मचा दी है. जिस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तकनीक के सामने आने से दुनिया में डर का माहौल कायम है, उसे प्राजंलि ने एक अवसर के तौर पर लिया है.
प्राजंलि अवस्थी के अनुसार उनके स्टार्टअप का मुख्य लक्ष्य इंटरनेट संसाधन के लगातार बढ़ते चलन और दुनिया भर में उपलब्ध विशेष जानकारी को जल्दी खोजने में शिक्षक व लोगों की सहायता करना है.
इस बिजनेस मॉडल की वजह से प्राजंलि की कंपनी को 4.5 लाख डॉलर का फंड मिल चुका है. 16 साल की उम्र में प्राजंलि अवस्थी ने अपनी कंपनी में 10 लोगों को काम भी दिया है.
प्राजंलि अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए कोडिंग से लेकर ऑपरेशन और कस्टमर सर्विस तक डेल्व एआई में कई मोर्चे पर काम संभालती हैं. सिर्फ 13 साल की उम्र में प्राजंलि अवस्थी फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप के लिए पहुंच गई थी. यहां उन्होंने मशीन लर्निंग के कई प्रोजेक्ट पर काम किया. प्राजंलि अवस्थी ने एआई पर काफी रिसर्च किया और उसके बाद उनकी समझ में यह आया कि एआई के जरिए किस तरह के प्रॉब्लम को कैसे सॉल्व किया जा सकता है.
इसके बाद प्राजंलि अवस्थी ने अपने कामकाज की नींव रख दी. 11 साल की उम्र में प्राजंलि अवस्थी के पिता फ्लोरिडा शिफ्ट कर गए थे. यहां प्रांजलि अवस्थी के लिए कंप्यूटर सीखने के नए मौके बने. प्रांजलि अवस्थी ने 11 साल की उम्र में फ्लोरिडा में कंप्यूटर साइंस की क्लास लेनी शुरू कर दी और मैथ के प्रोग्राम को चुनौती देना शुरू कर दिया.
इसके बाद 13 साल की उम्र में उन्होंने फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रिसर्च लैब में इंटर्नशिप की, जिसके बाद उन्हें स्टार्ट अप शुरू करने में काफी मदद मिली.
pranjali awasthi biography, pranjali awasthi parents, pranjali awasthi net worth, pranjali awasthi wikipedia, pranjali awasthi father, pranjali awasthi biography in hindi,pranjali awasthi instagram, pranjali awasthi education