वह देश जहाँ की सेना में पदाधिकारियों को पगड़ी एवं हिजाब पहनने की अनुमित प्रदान की गयी– अमेरिका
अमेरिका में किसी भी सैनिक को दाढ़ी, रखने पर, पगड़ी पहनने पर और हिजाब पहनने पर कार्रवाई का सामना नहीं करना होगा। इस नियम से सिख धर्म के अनुयायियों को राहत मिलेगी।
इसके पहले अमेरिका की सेना में भर्ती होने वाले सेनिकों और अधिकारियों को हेलमेट पहनने के लिए पगड़ी न रखने को कहा जाता था
पहले इस मामले में सिख सैनिकों ने विरोध कर अपने पक्ष में अपीलें की थी जिसके बाद कुछ सिखों को ऐसे मामलों में पगड़ी पहनने की छूट मिलती रही है। मगर अब सेना में इस तरह का नियम लागू कर दिया गया है जिससे इन लोगों के लिए यह सब आसान हो जाएगा। सैन्य सचिव एरिक फैनिंग ने नए नियम जारी कर दिये.
जिसमें ब्रिगेड स्तर पर धार्मिक पहचान को शामिल करने की स्वीकृति दे दी गई। इसके पूर्व इस तरह की स्वीकृति सचिव स्तर के लिए दी गई थी। इस तरह की स्वीकृति के बाद इस मामले में बदलाव किया गया। कांग्रेस सदस्य क्राउले ने अमेरीकी सेन्य सचिव ने जो निर्देश जारी किए हैं उसका स्वागत करते हुए कहा गया है कि यह सिख अमरीकी समुदाय के लिए हमारे देश की सेना हेतु बड़ी तरक्की की गई है.