भारत-नेपाल का संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास सूर्य किरण-12 का शुभारंभ नेपाल के सलझण्डी स्थित नेपाल आर्मी बैटल स्कूल एनएबीएस में शुरू हो गया।
  • भारत-नेपाल का संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास सूर्य किरण-12 का शुभारंभ नेपाल के सलझण्डी स्थित नेपाल आर्मी बैटल स्कूल एनएबीएस में शुरू हो गया।
  • इस संयुक्त युद्धाभ्यास में भारतीय सेना की ओर से कुमाऊॅं स्काउट्स और नेपाल सेना की ओर से नारायण दल बटालियन भाग ले रही है।

  • यह संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास 16 सितंबर 2017 तक चलेगा।
  • दोनों देशों के बीच आयोजित यह 12वां संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास-सूर्य किरण, बटालियन स्तर का युद्धाभ्यास है।
  • यह युद्धाभ्यास छः माह में बारी-बारी से भारत एवं नेपाल में आयोजित किया जाता है।
उद्देश्य:
  • पर्वतीय एवं जंगल क्षेत्रों में जवाबी कार्रवाई एवं आतंकवाद विरोधी सैन्य ऑपरेशनों सहित आपदा प्रबंधन में सैनिकों को प्रशिक्षण देना है।
  • नोट: यह संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास भारत द्वारा किसी अन्य देश के साथ किए जाने वाला सबसे बड़ा युद्धाभ्यास है ।


Axact

CentralGyan

Central Gyan | Current Affairs | Jobs | Career | Information Hub |

Post A Comment: