क्या घर पर Charge हो सकती है Electric कार? Electric Car Charging at Home
अगर आप Electric कार (Electric Car) या Electric स्कूटर (Electric Scooter) चलाते हैं या आने वाले समय में Electric गाड़ी खरीदने का सोच रहे हैं. तो आपके मन में सबसे बड़ा सवाल इसकी Charging को लेकर जरुर उठता होगा. हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इससे जुड़े सार जानकारी देंगे.
सभी Electric कार कम्पनियाँ घर पर ही Charging का विकल्प देती हैं. अगर बात करें टाटा मोटर्स (Tata Motors) की तो टाटा मोटर्स ग्राहक के घर में ही सॉकेट लगाने में पूरी मदद करता है. लेकिन घर घर पर Charging पॉइंट लगवाना इतना आसान नहीं होता. इसके लिए कई जगहों से NOC यानी अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होता है.
अगर अपने नयी Electric कार ली है तो आपको कम्पनी में फ़ोन करना होगा जिसके बाद वो आपको Charging के लिए डेमो भी दिखायेंगे. सेट अप करने में पूरी मदद करेंगे. इससे पहले आपको अपनी सोसायटी से इस सेट-अप को लगाने के लिए NOC लेनी होगी. इसके बाद आपके घर पर Charging प्वाइंट लगाने के लिए एक टीम आएगी. टाटा की ओर से ये सर्विस पूरी तरह से मुफ्त है, आपको सिर्फ अपने बिजली के मीटर से लेकर Charging सॉकेट तक के वायर के पैसे देने होंगे. एक बार ये सेट-अप हो जाने के बाद आप थ्री-पिन प्लग की मदद से घर बैठे अपनी टाटा कार को Charge कर सकेंगे.
Electric कार के Charge होने में कितना समय लगता है? How much time does Electric cars take to fully charge?
EV दो तरह से Charge होती हैं
AC Charging (Slow Charging) | Slow गति से Charge
Electric Car Charging में AC Charging एक आम विधि है. जब हम Electric Car को Charge करने के लिए उसके AC प्लग में प्लग करते हैं तो कार उस AC करंट को Inverter में भेजती है जहां से वह AC से DC में कन्वर्ट हो कर बैटरी में स्टोर हो जाती है. AC को DC में परिवर्तित करने की वजह से Charging में समय अधिक लगता है।
DC charging (fast changing) I तेज Charging
Electric Car Charging में फास्ट Charging के लिए एक DC प्लग होता है DC Charging पॉइंट के माध्यम से बिजली सीधी कार की बैटरी में स्टोर हो जाती है इसमें किसी भी प्रकार का changing नहीं होता जिससे बैटरी कम समय में तेज गति से Charge हो जाती है। DC Charging में कार DC करंट को इनवर्टर में ना भेज कर सीधे बैटरी में जमा करती है जिससे कार को Charge होने में कम समय लगता है और कार तेज गति से Charge होती है।
Electric कार को Charge होने में कितना समय लगता है?
जैसा की हमने आपको बताया की Electric Car को दो तरह से Charge किया जाता है पहला Slow गति से और दूसरा तेज गति से. Slow गति से Charge करने में हमें 6 से 8 घंटे लग सकते हैं वहीं तेज गति से Charging में एक से डेढ़ घंटे में कार फुल Charge हो जाती है.
कई अन्य फैक्टर भी है जो कार की charging में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जिसे की उसकी बैटरी क्षमता. अधिक पावर क्षमता की बैटरी को Charge करने में अधिक समय लगता है वही कम पावर वाली बैटरी जल्दी Charge हो जाती है और चली भी कम है.
कार को Charge करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? Things to remember while charging Electric Vehicle/ Cars
जब जरुरी हो तभी Charge करें
Electric कार को बार-बार फास्ट Charge करने से बचना चाहिए हमें जितना हो सके कार को मज़बूरी में ही फास्ट Charge करना चाहिए अगर हम लगातार फास्ट Charge करते हैं तो हमारी कार की बैटरी का जल्दी खराब होने का डर रहता है जितना हो सके गाड़ी को Slow Charge करें अधिक आवश्यक होने पर ही गाड़ी को फास्ट Charge करें।
Electric कार को हमेशा 20 से 90% के मध्य ही Charge रखें
Electric कार को ना ही पूरी तरह खाली और ना ही Fully Charge रखना चाहिए इसकी जगह हमें अपने Electric Vehicle को लगभग 90% तक Charge रखना चाहिए तथा इसे 20% से कम Charge नहीं रखना चाहिए। यदि आप अधिक दूरी तय करना चाहते हैं या लंबी यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आप इसे 100% Charge कर सकते हैं छोटी यात्राओं के लिए Electric Vehicle को 20% से 90% के बीच Charge रखना चाहिए।
भीगी हुई Electric कार को Charge करने से बचें
अगर Electric Vehicle या Electric कार भीगी हुई है तो उसे Charge करते समय सावधानी बरतनी चाहिए अपनी सेफ्टी का ध्यान रखते हुए ही उसे Charge में plug करें। ऐसे में चार्ज करते समय सावधान रहें.
ये भी पढ़ें: देश की सस्ती इलेक्ट्रिक कार- सिंगल चार्ज पर मिलेगी 312 किलोमीटर की रेंज