Articles by "Electric Vehicle"
Showing posts with label Electric Vehicle. Show all posts
CentralGyan Current Affairs GK for UPSC, PSC, Banking, SSC Exams

 मात्र 999 रूपये में बुक करें स्वदेशी Electric Motorcycle-  Tork Motors I फुल चार्ज में चले 180 Km


Tork Motors स्वदेशी रूप से विकसित Electric Vehicles का निर्माता है।कंपनी अपने सिग्नेचर TIROS (टॉर्क इंट्यूएटिव रिस्पांस ऑपरेटिंग सिस्टम) के साथ अपनी अत्याधुनिक Electric मोटरसाइकिल तकनीक का उपयोग करती है, प्रत्येक सवारी के लिए डेटा के विश्लेषण और संकलन के अलावा, बिजली प्रबंधन, वास्तविक समय बिजली की खपत और रेंज के पूर्वानुमान TIROS तकनीक द्वारा किया जा सकता है. 

रतन टाटा ने पुणे स्थित ईवी स्टार्टअप Tork Motors में निवेश किया हुआ है.


भारत की स्टार्टअप कंपनी Tork Motors ने अपनी Electric मोटरसाइकल को लॉन्च कर दिया है। बिजली से चार्ज होकर Battery से चलने वाली नई Tork Motors ने अपनी नई ई-बाइक को 2 वर्जन – Kratos और Kratos R में पेश किया गया है, जिनकी शुरुआती कीमत 1.02 लाख रुपए है। वहीं, लॉन्च के समय कंपनी ने जानकारी दी कि इन Electric बाइक के लिए बुकिंग शरू कर दी गई है और इनकी डिलीवरी इस साल अप्रैल तक शुरू की जाएगी। आइए आगे आपको Kratos और Kratos R के बारे में पूरी जानकारी के साथ ही इसे बुकिंग की जानकारी देते हैं।

नई Tork Kratos EV को चरणबद्ध तरीके से पूरे भारत में उपलब्ध कराया शुरू में इसे पुणे, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और दिल्ली जैसे प्रमुख भारतीय शहरों में लॉन्च किया जाएगा। जबकि दूसरे चरण में मोटरसाइकिल को और शहरों में ले जाया जाएगा।

Tork Kratos Electric Motorcycle

Tork Kratos की बात करें तो, यह लगभग 5 साल पहले प्रदर्शित की गई T6X की तुलना में पूरी तरह से अपडेटेड मोटरसाइकिल है। इसमें 4 kWh की Battery मिलती है जो अधिकतम 7.5 kW की पावर और 28 Nm का पीक टॉर्क देती है। साथ ही बाइक सिर्फ 4 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। वहीं, इसे केवल व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। सर्टिफाइड रेंज 180 किलोमीटर है जबकि Actual रेंज 120 किलोमीटर है। इसकी टॉप स्पीड 100 kmph है।

Tork Kratos R Electric Motorcycle

यह बाइक Tork Kratos से अधिक महंगी और ज्यादा फीचर्स से लैस है। इसे व्हाइट, ब्लैक, रेड और ब्लू के 4 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें Kratos की तरह 4 kWh की Battery भी मिलती है, लेकिन Kratos R 9 kW की अधिक शक्ति और 38 Nm का उच्च टॉर्क देता है। यह 3.5 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसके अलावा Kratos R के साथ फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलता है, जिससे ग्राहक केवल 1 घंटे में 0-80% चार्ज कर सकता है। टॉर्क पूरे भारत में एक फास्ट चार्जिंग नेटवर्क भी स्थापित कर रहा है। Kratos R के खरीदारों को पहले 2 वर्षों के लिए इन चार्जिंग नेटवर्क तक मुफ्त पहुंच प्राप्त होगी। स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले में इसकी टॉप स्पीड 105 kmph है। वहीं,  सर्टिफाइड रेंज 180 किलोमीटर है जबकि असली रेंज 120 किलोमीटर है।

Top Points:

Kratos R मोटरसाइकिल में फास्ट चार्जिंग के अलावा कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे जियोफेंसिंग, फाइंड माई व्हीकल फीचर, मोटरवॉक असिस्ट, क्रैश अलर्ट, वेकेशन मोड, ट्रैक मोड के साथ-साथ स्मार्ट चार्ज एनालिसिस मिलता है।

Price & Booking



Tork Kratos Electric Bike की कीमत 1.08 लाख रुपये से शुरू होती है जो कि एक्स-शोरूम पुणे की का प्राइस है यह प्राइस राज्य और सरकारी सब्सिडी सहित। इसके अलावा Tork Kratos R की कीमत 1.23 लाख (एक्स-श पुणे) है जो कि सब्सिडी के बिना है। Tork Electric मोटरसाइकिल Kratos और Kratos R पाने वाले पहले शहर में पुणे, अहमदाबाद, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई और दिल्ली शामिल हैं। वहीं, दूसरे चरण में, इसे पूरे भारत के 100 शहरों में लॉन्च किया जाएगा। 

बुकिंग मात्र 999 में कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और बुक करें.

CentralGyan Current Affairs GK for UPSC, PSC, Banking, SSC Exams

क्या घर पर Charge हो सकती है Electric कार? Electric Car Charging at Home


अगर आप Electric कार (Electric Car) या Electric स्कूटर (Electric Scooter) चलाते हैं या आने वाले समय में Electric गाड़ी खरीदने का सोच रहे हैं. तो आपके मन में सबसे बड़ा सवाल इसकी Charging को लेकर जरुर उठता होगा. हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इससे जुड़े सार जानकारी देंगे.


सभी Electric कार कम्पनियाँ घर पर ही Charging का विकल्प देती हैं. अगर बात करें टाटा मोटर्स (Tata Motors) की तो टाटा मोटर्स ग्राहक के घर में ही सॉकेट लगाने में पूरी मदद करता है. लेकिन घर घर पर Charging पॉइंट लगवाना इतना आसान नहीं होता. इसके लिए कई जगहों से NOC यानी अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होता है.

क्या घर पर Charge हो सकती है Electric कार? Electric Car Charging at Home


अगर अपने नयी Electric कार ली है तो आपको कम्पनी में फ़ोन करना होगा जिसके बाद वो आपको Charging के लिए डेमो भी दिखायेंगे. सेट अप करने में पूरी मदद करेंगे. इससे पहले आपको अपनी सोसायटी से इस सेट-अप को लगाने के लिए NOC लेनी होगी. इसके बाद आपके घर पर Charging प्वाइंट लगाने के लिए एक टीम आएगी. टाटा की ओर से ये सर्विस पूरी तरह से मुफ्त है, आपको सिर्फ अपने बिजली के मीटर से लेकर Charging सॉकेट तक के वायर के पैसे देने होंगे. एक बार ये सेट-अप हो जाने के बाद आप थ्री-पिन प्लग की मदद से घर बैठे अपनी टाटा कार को Charge कर सकेंगे.


Electric कार के Charge होने में कितना समय लगता है? How much time does Electric cars take to fully charge? 


EV दो तरह से Charge होती हैं

 
क्या घर पर Charge हो सकती है Electric कार? Electric Car Charging at Home

  1. AC Charging (Slow Charging) | Slow गति से Charge

Electric Car Charging में AC Charging एक आम विधि है. जब हम Electric Car को Charge करने के लिए उसके AC प्लग में प्लग करते हैं तो कार उस AC करंट को Inverter में भेजती है जहां से वह AC से DC में कन्वर्ट हो कर बैटरी में स्टोर हो जाती है. AC को DC में परिवर्तित करने की वजह से Charging में समय अधिक लगता है।


  1. DC charging (fast changing) I तेज Charging 


Electric Car Charging में फास्ट Charging के लिए एक DC प्लग होता है DC Charging पॉइंट के माध्यम से बिजली सीधी कार की बैटरी में स्टोर हो जाती है इसमें किसी भी प्रकार का changing नहीं होता जिससे बैटरी कम समय में तेज गति से Charge हो जाती है। DC Charging में कार DC  करंट को इनवर्टर में ना भेज कर सीधे बैटरी में जमा करती है जिससे कार को Charge होने में कम समय लगता है और कार तेज गति से Charge होती है।


Electric कार को Charge होने में कितना समय लगता है?


जैसा की हमने आपको बताया की Electric Car को दो तरह से Charge किया जाता है पहला Slow गति से और दूसरा तेज गति से. Slow गति से Charge करने में हमें 6 से 8 घंटे लग सकते हैं वहीं तेज गति से Charging में एक से डेढ़ घंटे में कार फुल Charge हो जाती है. 

कई अन्य फैक्टर भी है जो कार की charging में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जिसे की उसकी बैटरी क्षमता. अधिक पावर  क्षमता की बैटरी को Charge करने में अधिक समय लगता है वही कम पावर वाली बैटरी जल्दी Charge हो जाती है और चली भी कम है.

कार को Charge करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? Things to remember while charging Electric Vehicle/ Cars 


क्या घर पर Charge हो सकती है Electric कार? Electric Car Charging at Home


  1. जब जरुरी हो तभी Charge करें

Electric कार को बार-बार फास्ट Charge करने से बचना चाहिए हमें जितना हो सके कार को मज़बूरी में ही फास्ट Charge करना चाहिए अगर हम लगातार फास्ट Charge करते हैं तो हमारी कार की बैटरी का जल्दी खराब होने का डर रहता है जितना हो सके गाड़ी को Slow Charge करें अधिक आवश्यक होने पर ही गाड़ी को फास्ट Charge करें।

  1. Electric कार को हमेशा 20 से 90% के मध्य ही Charge रखें

Electric कार को ना ही पूरी तरह खाली  और ना ही Fully Charge रखना चाहिए इसकी जगह हमें अपने Electric Vehicle  को लगभग 90% तक Charge रखना चाहिए तथा इसे 20% से कम Charge नहीं रखना चाहिए। यदि आप अधिक दूरी तय करना चाहते हैं या लंबी यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आप इसे 100% Charge कर सकते हैं छोटी यात्राओं के लिए Electric Vehicle  को 20% से 90% के बीच Charge रखना चाहिए।

  1. भीगी हुई Electric कार को Charge करने से बचें

अगर Electric Vehicle या Electric कार भीगी हुई है तो उसे Charge करते समय  सावधानी बरतनी चाहिए अपनी सेफ्टी का ध्यान रखते हुए ही उसे Charge में plug करें। ऐसे में चार्ज करते समय सावधान रहें. 


ये भी पढ़ें: देश की सस्ती इलेक्ट्रिक कार- सिंगल चार्ज पर मिलेगी 312 किलोमीटर की रेंज

CentralGyan Current Affairs GK for UPSC, PSC, Banking, SSC Exams

 देश की सस्ती इलेक्ट्रिक कारें

आजकल इलेक्ट्रिक कारों का जमाना है और भारत भी अब इससे अछूता नहीं रहा। पिछले कुछ समय से भारत में भी इलेक्ट्रिक कारें तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। आइए जानते हैं कि वह कौनसी इलेक्ट्रिक कारें हैं, जो भारत में काफी हद तक लोकप्रिय हैं।

भारत में इलेक्ट्रिक कार कौन सी है?

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक (TATA NEXON EV)

टाटा टिगोर (TATA TIGOR)

एमजी जेडएस (MG ZS EV)

हुंडई कोना (HYUNDAI KONA)

महिंद्रा वेरिटो (Mahindra e-Verito)

वैसे तो ये सारी कारें ही लोकप्रिय हैं और अपने अपने segment में ग्राहकों के बीच अपनी पैठ बना रही हैं. लेकिन आज हम आपको देश की सबसे सस्ती, अच्छी और लोकप्रिय कार के बारे में बताएँगे.

देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कौन सी है?

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक (TATA NEXON EV)

देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में Nexon EV (नेक्सन ईवी) की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है। कंपनी ने दो साल पहले लॉन्च की गई Tata Nexon EV की अब तक 13,500 से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर डाली है। Nexon EV इस समय भारत में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है।



कीमत- 13.99 लाख रुपये

रेंज- 312 किलोमीटर

इंडिया में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कौन सी है?

EV निर्माता के रूप में Tata Motors के उदय में Nexon EV का भारी योगदान है। पिछले साल अक्तूबर में, कंपनी ने एलान किया था कि उसने भारत में 10,000 से ज्यादा ईवी बिक्री दर्ज की है। कार निर्माता इस समय पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 70 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी के साथ देश में चार पहिया ईवी स्पेस में अन्यों की तुलना में बहुत आगे है।

पावर, बैटरी और रेंज



टाटा मोटर्स की Nexon EV में 30.2 kWh बैटरी पैक मिलता है। जो इसे एक बार फुल चार्जिंग के बाद 312 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है। कार 9.14 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। यह कार 127 bhp का पावर और 245 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।

बैटरी चार्जिंग


DC फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करने पर Tata Nexon EV को एक घंटे के भीतर 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। हालांकि, रेगुलर होम चार्जर का उपयोग करने पर इसे 10 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक चार्ज करने में


8.30 घंटे तक का समय लगता है।

ज्यादा रेंज वाली नेक्सन ईवी



रिपोर्ट्स के मुताबिक Tata इस साल Nexon EV का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर सकती है। कुछ डिजाइन अपडेट के अलावा, फेसलिफ्टेड Nexon EV में लंबी रेंज मिलने की संभावना है। 2022 Nexon EV में 40 kWh का बैटरी पैक मिलने की संभावना है जो एक बार फुल चार्ज में करीब 400 किलोमीटर तक की अधिकतम रेंज देने में सक्षम है।

मुकाबला



Tata Nexon EV के जल्द ही भारतीय बाजार में प्रतिद्वंद्वी हो सकते हैं। क्योंकि एमजी मोटर ने अगले साल एक किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की अपनी योजना का खुलासा किया है। MG पहले से ही भारतीय बाजार में अपनी पहली और एकमात्र इलेक्ट्रिक कार ZS EV की बिक्री करती है।