दिल्ली यूनिवर्सिटी में एमफिल और पीएचडी के इंटरव्यू कल से शुरू होंगे। इसके लिए यूनिवर्सिटी के 22 से ज्यादा विभागों ने इसके लिए शेड्यूल घोषित कर दिया है। एमफिल और पीएचडी दोनों के लिए इंटरव्यू अलग-अलग दिन होंगे।
इस नियम से हुई दिक्कत
यूजीसी के गजेट 2016 के लागू करने के बाद इंटरव्यू को क्वॉलिफाई करने के लिए 50% नम्बर जरूरी हो गए। इसकी वजह से स्टूडेंट क्वालीफाई नहीं कर पा रहे थे। कई विभागों में और भी बुरा हाल था।
इसके बाद रिजर्वेशन पॉलिसी की बात करते हुए स्टूडेंट्स ने डीयू और यूजीसी के बाहर काफी प्रदर्शन किए, जिसके बाद यूजीसी ने रिजर्व्ड कैटिगरी के लिए 5% छूट का ऐलान किया। इस छूट के साथ अब डीयू में स्टूडेंट्स की लिस्ट तैयार हो चुकी है। ज्यादातर डिपार्टमेंट में इंटरव्यू 24 से 28 सितंबर के बीच होंगे।
इसके अलावा अक्टूबर के पहले हफ्ते भी कई इंटरव्यू हैं। डिपार्टमेंट ऑफ मॉडर्न इंडियन लैंग्वेजेज में 25 को एमफिल और 27 सितंबर को पीएचडी को इंटरव्यू होगा।
स्रोत: नवभारत टाइम्स